ओसामा को मार के ओबामा ने अमिरीकी जनता से किया वादा निभा दिया ओअसमा की मौत मुस्लिम समाज के लिए एक ख़ुशी की खबर क्योंकि ओसामा मुस्लिम समाज के लिए एक कलंक था जिस ने सरेआम कितने बेगुनाहों को कतल कर दिया मुस्लिम हो कर मस्जिदों में विस्फोट किये क्या ऐसे आतंकवादी के मरने पर मुस्लिम समाज को ख़ुशी नही मानना चाहिए है जिस ने अपने ज़ुल्म के आगे अल्लाह के घर को भी नही बक्शा ! दुनिया मैं मुसलमानों को आतंकवादी बना दिया हर मुस्लिम को दुनिया आतंकवादी समझने लगी लकिन अभी एक ओसामा के मरने से दुनिया से आतंक ख़तम नही हुवा है अभी बहोत लोग हैं जो अपने रस्ते से भटक के आतंक के रस्ते पर चल रहे हैं ऐसे लोगों को सही रस्ते पर लाये अगर वो न मने तो उनको भी वहीं भेज दे जहाँ उनका ओसामा गया है क्यों की इस्लाम का पहला सबक इंसानियत है और जिसमे इंसानियत नही उसके लिए ये दुनिया में कोई जगह नही है और ऐसे इन्सान का कोई मज़हब नही है
mai inki baat se sahmat hoo. darasl musalmano mai vahabi tabka hi aatakvadi hota hai inki tadad kam hai. inki vajah se muslim samaj badnaam ho raha hai. inko kuchlna zarori hai.
ReplyDelete