भ्रष्टाचार का दानव घर की थाली मैं

आज भारत मैं भ्रष्टाचार इतना फैल गया है की कोई भी चीज़ नही बची है ! जो इस बीमारी से ग्रस्त न हो अब ये दानव घर की थाली मैं भी आगया है जो हर रोज़ धीरे धीरे एक एक कर के परिवार के परिवार को निगल रहा है किसी को कैंसर को हार्ट की समस्या किसी को कुछ तो किसी को कुछ आज बाज़ार मैं बिकने वाली कोई भी चीज़ शुद्ध नही है आज भारत का कोई भी व्यक्ति इससे नही बचा है दूध से लेकर घी तक फल से सब्जी तक आटे से लेकर दाल तक सब मिलावटी हैं आज आदमी क्या खाए और क्या पिए सब मे ज़हर मिलेगा हमारे देश की सरकार इस दानव से लड़ने मैं एक दम नाकाम है उसको तो बस गद्दी पर बैठने से मतलब है देश और देश की जनता से क्या लेना फिर जब इलेक्शन होगा तो देखा जाये गा !corruption image

Comments